Monday, April 15, 2013

Gardening (बागवानी)

इसमें कोई शक नहीं कि गार्डनिंग द्वारा हम अपने इंडोर और आउटडोर को अलग लुक दे सकते हैं और समय के साथ  साथ इसकी लोकप्रियता भी बढ रही है। बागवानी से हमारे तन और मन दोनों को शांति मिलती है, साथ ही अकेलापन भी दूर होता है क्युकि प्रकृति से बड़ा कोई दोस्त हो ही नहीं सकता। इसके अतिरिक्त बगवानी द्वारा वजन भी कम किया जा सकता है क्युकि हमारी माँसपेसिओ की इससे एक्सरसाइज हो जाती है जिससे हमें कई बीमारियों से राहत  मिलती है। कई लोगो को बागवानी का शौक तो होता है पर वो अपनी बीमारी, वज़न,या खाली जमींन की कमी के कारण इस शौक को पूरा नहीं कर पाते, साथ ही हम अक्सर सोचते है की इसके लिए बड़ी जगह होना जरुरी है पर ऐसा नहीं है गार्डनिंग कई प्रकार से की जा सकती है जिनमें विभिन्न प्रकार की शैलियो,तकनीको और स्थान के हिसाब से पौधो का चुनाव शामिल है। आइये हम बागवानी के प्रकार के बारे में जाने।

बागवानी के मुख्य  प्रकार है

















https://youtu.be/OUXFXKDdMbo