इंडोर (घर के अन्दर) गार्डनिंग (indoor gardening)-
जैसा की इसके नाम से पता चलता है की इसप्रकार की बागवानी में पौधो को घर के अन्दर लगाया जाता है दुसरे शब्दों में कहें तो इसके द्वारा प्रकृति की सुन्दरता को घर के अंदर लाया जाता है। वैसे तो लोग इन्हें घर की सुन्दरता बढाने के लिए लगाते हैं पर साथ ही ये घर की वायु भी शुद्ध करते हैं। खासकर तब इनका महत्तव और भी बढ़ जाता है जबकि आजकल घर पूरी तरह से एयर टाइट होते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि एक अनुभव हीन व्यक्ति भी इनकी देखभाल कर सकता है। साथ ही साथ पौधो को बहुत अधिक पानी और बहुत ज्यादा रखरखाव की भी जरुरत नहीं होती।
इंडोर गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-

---ड्रेसेएना
क्रोटोंन प्लांट---

---ग्रीन ड्रेसेएना
इंग्लिश इवी---

---मनी प्लांट
जाडे प्लांट---

---फयलो-डेनड्रोन
पेपरोमिया---
दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।