Thursday, May 30, 2013

Themed gardening


थीम्ड (विषय आधारित) गार्डनिंग (themed gardening)-

थीम्ड गार्डन में एक थीम लेकर उसी प्रकार के अन्य पौधे लगाये जाते है। ये थीम्ड गार्डन कुछ भी हो सकते है जैसे भी हम बनाना चाहे जैसे कि हमारे मनपसंद कलर की सब्जियाँ या हमारी पसंद की कोई भोजन शैली उदाहरण के लिए एशियाई या चीनी भोजन। थीम्ड गार्डन कई विषयों पर बनाया जा सकता है जैसे हर्ब गार्डन, टी गार्डन, साल्सा और टेको गार्डन, पिज़्ज़ा, स्पगेटी गार्डन, औषधिय गार्डन आदि। एक थीम्ड गार्डन मौसम के हिसाब से सब्जियाँ  प्राप्त करने (उगाने) का एक शानदार तरीका है। 

थीम्ड गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे- 

औषधिय गार्डन (Medicinal garden)


--क्यूमिन प्लांट




ब्रह्मी--

--टरमरिक प्लांट




नीम--

--अश्वगंधा




एलो वेरा-- 

सेसमे प्लांट







टी गार्डन (Tea garden)


--लेमन बाम प्लांट




बेसिल प्लांट(तुलसी)--

--केमोमिल(बबुने का फुल)



लेमन थाइम(अजवायन)--


--स्टेविया प्लांट




फेनल(सौफ)-- 

--मिंट (पौदीना)







दोस्तों आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।